Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शादी का झांसा देकर DSP ने किया दुष्कर्म, युवती द्वारा लगाया गया आरोप, मामला दर्ज

दुर्ग: छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के अजाक पुलिस थाने में पदस्थ DSP रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण अपराध का मामला दर्ज हुआ है। जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्ष की युवती ने पद्मनाभपुर पुलिस थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने DSP पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात कही है। यही नहीं मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च 2025 को डीएसपी के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला दुर्ग पुलिस में पदस्थ DSP रैंक के अधिकारी विनोद मिंज के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती की शिकायत के अनुसार डीएसपी मिंज से उसकी मुलाकात 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे परिचय बढ़ा और डीएसपी मिंज उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती भी डीएसपी की बातों में आ गई। युवती के अनुसार डीएसपी मिंज ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार यौन संबंध बनाए। जब शादी की बात आई तो डीएसपी ने युवती को साफ़ मना कर दिया।

युवती ने बताया कि डीएसपी मिंज कि पहले से शादी हो चूकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात भी डीएसपी ने युवती से छिपाई और बार-बार शादी का प्रलोभन देता रहा। युवती ने शिकायत के दौरान यह भी बताया कि डीएसपी से  शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ वह मारपीट और गाली गलौच भी किया। साथ ही डीएसपी युवती को जान से मारने की धमकी भी देता था। युवती की शिकायत की जांच के पश्चात पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Exit mobile version