Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भारी मात्रा में रखे थे नशीली टेबलेट, 2 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर :  एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को जानकारी प्राप्त हुई थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

बता दे की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहम्मद शहजाद एवं हारून गाड़िया होना बताए।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा था। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

आरोपी मोहम्मद शहजाद एवं हारून गाड़िया को गिरफ्तार कर कब्जे से अलग – अलग 42 स्ट्रीप कुल 420 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 421/22 धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद शहजाद पिता अब्दुल गनी उम्र 30 वर्ष निवासी नेहरू नगर चांदनी चैक थाना कोतवाली रायपुर।

2. हारून गाड़िया पिता बलवंत गाड़िया उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना राजेन्द्र नगर शुक्ला पान ठेला के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर।

Exit mobile version