Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी, मौके पर चालक की मौत

धमतरी : छत्तीसगढ़ राज्य  के धमतरी जिले में शादी समारोह में जा रहे 3 दोस्तों का ट्रैक्टर नियंत्रित खोकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दो अन्य साथियों ने समय रहते ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना बोरई पुलिस थाना क्षेत्र के मामला कसपुर और नवागांव के बीच का है। जानकारी के मुताबिक 3 दोस्त ट्रैक्टर पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

 

रास्ते में ट्रैक्टर नियंत्रित के बहार हो गया व खेत में जाकर पलट गया, जिससे चालक संजू नेताम ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर बोरई पुलिस समय पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को बल्ली के सहारे उठाया गया। चालक की लाश ट्रैक्टर के नीचे दबी हुई थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पश्चात  परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हुई है और उसके साथी बस्तर जिले के छोटे मालगांव के निवासी हैं और बोरिंग के काम के लिए कसपुर बेलर क्षेत्र में आए हुए थे।

 

शनिवार के दिन रात में करीब 8 बजे वे ट्रैक्टर से नवागांव में एक शादी समारोह में होने जा रहे थे, तभी यह घटना घटित हुआ है। ट्रैक्टर नियंत्रित से बाहर होकर खेत में पलट गया, जिससे चालक संजू नेताम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके दोनों साथी समय रहते ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बोरई पुलिस थाना प्रभारी ने यह  बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन की रफ्तार तेज और अंधेरे में असंतुलन दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

Exit mobile version