Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मासूम बच्ची की मौत, मासूम बच्ची को कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, कार जब्त

बलरामपुर : वाड्रफनगर के बरतीकला में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे घर में जा घुसी। घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर धूप सेंक रही मासूम बच्ची इस कार की चपेट में आ गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मासूम रिया की मौत हो गई। यह कार रेवटी की तरफ से आ रही थी। तभी कार ड्राइवर ने अपना संतुलन खोबैठा और हादसा हो गया।

पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त किया गया है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा है। इन दिनों ग्राम बरतीकला में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। और काफी दिन बीतने के बाद भी सड़क अधूरी है। गांव वालो का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टी डाल दी है, जिसके बाद काम छोड़ दिया है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version