Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डॉ. किरणमयी नायक ने किया मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग व सखी सेंटर का निरीक्षण

 

भोपाल _छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग, भोपाल तथा सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला भोपाल का निरीक्षण किया।

डॉ. नायक ने सर्वप्रथम सखी वन स्टॉप सेंटर, भोपाल पहुँचकर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्र की प्रशासिका सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं, सेवाओं एवं व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा शेल्टर होम में रह रही बालिकाओं से सौहार्दपूर्ण चर्चा भी की।
निरीक्षण उपरांत डॉ. नायक ने विजिटिंग बुक में अपने अनुभव दर्ज किए और केंद्र के सुचारू संचालन के लिए टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इसके पश्चात डॉ. किरणमयी नायक मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग के कार्यालय पहुँचीं, जहाँ सदस्य सचिव सहित आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों राज्यों के आयोगों के बीच कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा, परामर्श सेवाओं तथा सहयोगात्मक प्रयासों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

Exit mobile version