Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कामचोर बेटा सोने का आदी था, पिता ने गुस्से में किया बेटे का कत्ल

सरगुजा : जिले में फिर एक बार रिश्तों में कत्ल हुआ है। जहां एक निर्दयी पिता ने छोटी सी बात पर अपने ही सगे बेटे पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर उसका कत्ल कर दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने बेटे की हत्या के गुनाह में आरोपी पिता को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरअसल सरगुजा के उदयपुर पुलिस थाना अंतर्गत केदमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडरखी में मदनसाय नाम के एक निर्दयी और कलयुगी पिता ने अपने ही सगे बेटे धन सिंह को सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि उसके बेटे अपने पिता को जंगल में महुआ बिनने जाने के लिए मना कर दिया और सोने चला गया । पिता को बेटे की बात नागवार गुजरी और गुस्से में पिता ने घर में रखें फावड़े से अपने ही सगे बेटे धन सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की नींद सुला दी। इस वारदात के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना उदयपुर पुलिस थाने के केदमा पुलिस चौकी को दी जिसके बाद समय पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोषी पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी पिता मदनसाय को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है और पूरे मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सरगुजा ASP अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, मौके पर पिता मदनसाय द्वारा अपने ही सगे बेटे धन सिंह के कत्ल में प्रयुक्त किए गए फावड़े को भी जप्त कर लिया गया है और दोषी पिता को इस जुर्म के लिए न्यायिक रिमांड पर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Exit mobile version