Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दीपावली की रौनक बढ़ाती ’बालोद दीपक’ के दिये एवं पूजन सामग्री

दीपावली की रौनक बढ़ाती ’बालोद दीपक’

बालोद: 29 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित दिया, नारियल कलश, श्री, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, कछुओं दिया, गुल्लक, मोमबत्ती, रंगोली, अगरबत्ती, ग्वालिन आदि विभिन्न पूजन सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ अंतर्गत महिला कमांडों समूह ग्राम खर्रा एवं भारत माँ समूह सिरसिदा, जय तुलसी समूह ग्राम अरौद एवं पे्ररणा समूह नेवारीकला, जागृति स्व-सहायता समूह अरकार एवं दुर्गा स्व-सहायता समूह कंवर में 08 स्व सहायता समूह के 27 महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है।

इनके द्वारा अब तक 40 हजार नग विभिन्न प्रकार के दिये एवं अगरबत्ती आदि सहित पूजन सामग्री का निर्माण किया गया है। जिसका विक्रय स्थानीय बाजार, फुटकर व्यापारियों, जिलों एवं विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोटागांव नवदीप स्व सहायता समूह की सक्रिय महिला श्रीमती प्रेमवती ने बातया कि इस दिवाली के अवसर पर 4000 नग गोबर दिया, अगरबत्ती, पूजन सामग्री एवं मोमबत्ती बनाकर विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय बाजारों में राशि 32 हजार रुपये की बिक्री है। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी की ओर अग्रसर हुई है।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत बालोद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न निर्मित सामग्रियों की विक्रय हेतु स्टॉल लगाया गया। जिसमें डॉ. संजय कन्नौजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद द्वारा विभिन्न सामग्रियों का निरीक्षण कर उसका उत्साह वर्धन करते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कुम्हारों एवं स्व-राहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे मिट्टी एवं गोबर से बने पूजन सामग्रियों का अधिक से अधिक क्रय करने को कहा।

Exit mobile version