Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुंगेली : देवांगन समाज का दीवाली मिलन संपन्न, 05 से 11 जनवरी परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन

मुंगेली में माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 05 से 11 जनवरी तक—दीपावली मिलन समारोह संपन्न…

मुंगेली : 27 अक्टूबर 2026 दीपों के पर्व दीपावली के उपरांत देवांगन समाज मुंगेली द्वारा रविवार को देवांगन समाज भवन में हर्षोल्लास एवं सामाजिक एकता के प्रतीक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता परमेश्वरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित समाजजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आगामी माता परमेश्वरी महोत्सव की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की।

देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि “समाज की उन्नति आपसी भाईचारे और शिक्षा से ही संभव है। हमें अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना होगा और युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने और सहयोग की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने माता परमेश्वरी महोत्सव के आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन 05 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। आयोजन स्थल विवेकानंद वार्ड स्थित देवांगन बाड़ा रहेगा। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों ने देवांगन बाड़ा के स्वामी रमेश देवांगन को श्रीफल एवं मिठाई भेंट कर महोत्सव आयोजन हेतु अनुमति ली। इसके बाद समाज के प्रतिनिधि माता परमेश्वरी महोत्सव चौक स्थित माँ काली की दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दर्शन कर महोत्सव की सफलता और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज समाज को युवा शक्ति की आवश्यकता है। यदि हमारे युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे आएंगे, तो समाज को प्रगति की नई दिशा मिलेगी। हमें नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर व्यवसाय, शिक्षा और सामाजिक कार्यों की ओर अग्रसर होना चाहिए। महोत्सव की तैयारियों के तहत समाज के विभिन्न सदस्यों एवं दानदाताओं ने उत्साहपूर्वक सहयोग की घोषणा की।

विष्णु होटल के संचालक सुदामा देवांगन ने माता की प्रतिमा देने की घोषणा की। शत्रुहन लाल देवांगन ने ₹15001 की नगद राशि दी। विष्णु देवांगन (ठेकेदार) ने ₹9100 का दान दिया। बलराम देवांगन एवं अजय देवांगन ने पाम्पलेट, आमंत्रण कार्ड एवं रसीद बुक की जिम्मेदारी ली। सुशील देवांगन (यश डिजिटल स्टूडियो) एवं कोमल देवांगन (यूट्यूबर) ने महोत्सव का लाइव प्रसारण करने का जिम्मा लिया।

पार्षद निमेश देवांगन एवं शिक्षक नगर निवासी ददुआ देवांगन ने 500 झोले देने की घोषणा की। भूपेंद्र देवांगन एवं गज्जू देवांगन ने 01-01 क्विंटल आटा, अंशु देवांगन ने 25 किलो चावल एवं 25 किलो दाल, नानू देवांगन हीरालाल ने ₹3101 नगद राशि, तथा विकास देवांगन (फल व्यापारी) ने पूरे सात दिनों के लिए चावल की व्यवस्था करने का वचन दिया। वही नंदू देवांगन ने सात दिवसीय महोत्सव पर सब्जी देने की बात कही। कार्यक्रम में धनराज देवांगन, यश देवांगन, भोलू देवांगन, मिथलेश देवांगन सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन युवा टीम अध्यक्ष शिक्षक दुर्गेश देवांगन ने किया। कार्यक्रम के अंत में जगदीश देवांगन ने समाज के लोगों से अपील की कि जो भी श्रद्धालु या दानदाता माता परमेश्वरी महोत्सव में सहयोग करना चाहते हैं, वे उनसे संपर्क कर अपना नाम दान सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इस तरह आपसी एकता, सेवा और श्रद्धा के भाव से ओत-प्रोत यह दीपावली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो आगामी माता परमेश्वरी महोत्सव की भव्यता और सामूहिक समर्पण का प्रतीक है।

Exit mobile version