Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया हनुमान मूर्ति का अनावरण

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया हनुमान मूर्ति का अनावरण

गरियाबंद : जिला अंतर्गत अमलीपदर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने रवि फ्यूल्स अमलीपदर मैं पवन पुत्र श्री हनुमान जी का मूर्ति अनावरण किया गया। शाम 5:00 बजे बाल कन्या एवं महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा रवि फ्यूल्स से निकलकर गांव के तालाब से विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर कलश में जल भरा गया।



कलश शोभायात्रा निकालकर गांव के मां दुर्गा मंदिर होते हुए रवि फ्यूल्स तक पहुंची भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी का जोर शोर से नारा लगाया जिससे पूरा अमलीपदर श्री हनुमान जी के नाम से गूंज उठा कलश शोभायात्रा समाप्ति के बाद रात्रि 7:00 बजे विधि विधान से पूजा पाठ कर श्री पवन पुत्र हनुमान जी का मूर्ति मंदिर में स्थापित किया गया । एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।



जिला पंचायत श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर जी ने कहा साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है एक चैत्र माह और दूसरी कार्तिक महीने में. उत्तर भारत में हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार त्रैतायुग में इसी दिन पर अष्ट सिद्धि, नौ निधि के दाता महाबली मारुति नंदन यानी कि हनुमान ने केसरी और माता अंजना के घर जन्म लिया था। इन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है।



मान्यता है कि जो भक्त पूर्ण श्रद्धा से हनुमान जयंती पर व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा करता है उसके जीवन में कभी दुख और तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ता। संकटमोटन की भक्ति करने वाले को धन, संपदा, सुख, सफलता, प्राप्त होती है। साथ ही वह तेजस्वी और पराक्रमी बनता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने इस पावन पर्व श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे क्षेत्रवासी बढ़ाई एवं शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version