Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महिला समूहों की आजीविका गतिविधियों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

मानपुर विकासखंड में महिला समूहों की आजीविका गतिविधियों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

मोहला : 9 अप्रैल 2025। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अं.चौकी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चंद्राकर ने गत दिवस मानपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया और महिला स्व-सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की। तोलूम में महिला स्व-सहायता समूह व ग्राम संगठन की दीदियों से चर्चा करते हुए उन्होंने सेंट्रिंग प्लेट निर्माण और मिक्सर मशीन संचालन गतिविधियों की जानकारी ली। इन कार्यों से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर लखपति बनी हैं।

*👉यह भी पढ़े : बैगाटोला में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया कर्मा भवन का लोकार्पण .. किया डोम एवं प्रवेश द्वार निर्माण की घोषणा*

 सीईओ ने पंचायत एवं सीएलएफ के माध्यम से समूह द्वारा निर्मित सामग्री का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अड़जाल में समूह की महिलाओं ने बैंक लिंकेज और सीआईएफ राशि का उपयोग कर हालर मिल और बकरी पालन के जरिए लाभ अर्जित किया है। वहीं, दूसरी दीदियों द्वारा सिलाई कार्य, जैविक खाद व दवाइयों का निर्माण, मुर्गी पालन एवं टीकाकरण जैसी गतिविधियों से आय अर्जित की जा रही है। सीईओ ने चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया और आयवर्धन हेतु सुझाव दिए।

*👉यह भी पढ़े : समर क्लास के बच्चों ने किया आदर्श बाड़ी का भ्रमण, कहा – हम सभी हरी सब्जियां ही खाएंगे*

*👉यह भी पढ़े : निजी विद्यालय एक ही दुकान से पालकों को स्टेशनरी एवं गणवेश सामग्री खरीदने नहीं करेंगे बाध्य – कलेक्टर

इसके साथ ही भर्रीटोला में सीएलएफ द्वारा संचालित ब्रडिंग सेंटर चूजा रैक और मदर बर्ड अंडा उत्पादन गतिविधि का निरीक्षण करते हुए सीईओ ने एनआरएलएम एवं प्रदान संस्था के कर्मचारियों से चर्चा कर इन गतिविधियों के विस्तार हेतु सुझाव दिए। कहड़बरी ग्राम पंचायत में आयोजित सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम के दौरान मांग और शिकायत आवेदन संकलन की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए सीईओ ने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी प्रदान की और पंचायत पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।

Exit mobile version