Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जनपद सदस्य लुकेश साहू ने किया राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण

आरंग : क्षेत्र के राशन केंद्रों मे खराब चावल बाटने की लगातार शिकायत मिल रहा है। इसी दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्य लुकेश साहू ने चपरीद के राशन केंद्र मे औचक निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों को चावल बाटा जा रहा था। चपरीद के ग्रामीणों ने लुकेश साहू को देखते ही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया की पाखड़ चावल को लोगो को दिया जा रहा है जो खाने लायक नही है। जिसपर लुकेश साहू ने ऊपर शासन प्रशासन तक बात कर समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version