राजनांदगांव : को शासन के मंशा अनुरूप सिखों के दसवें गुरु , गुरु गोविंद सिंह जी के साहब जादो बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को नमन करते हुए जिला स्तरीय वीर बाल दिवस का सफल आयोजन डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में आयोजित किया गया,कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए हुए छात्र और छात्रा प्रतिभागी के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें भाषण ,निबंध, पोस्टर, प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता गतिविधियों में विभिन्न विधाओं का सफल आयोजन किया गया l
प्रत्येक विधाओं के लिए निर्णायक समूह का गठन किया गया था और इन निर्णायक समूह के द्वारा दिए गए निर्णय उपरांत प्रतियोगिता में सफल प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खूबचंद पारख , (पूर्व उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय क्रियान्वन ) राजेंद्र गोलछा, ( समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि) नगर निगम राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष किशन यदु, आशीष डोंगरे, शिव वर्मा,चितलांगिया उपस्थित हुए ,अपने उद्बोधन में खूबचंद पारख एवं राजेंद्र गोलछा ने सिखों के दसवें गुरु ,गोविंद सिंह जी के वीर सपूतों की वीर गाथाओं एवम् उनके शहादत और पराक्रम पर बहुत ही प्रेरक व्याख्यान दिए तथा उपस्थित सभी बालक बालिकाओं से उनके द्वारा बताए गए मार्गो पर चलने और देश के लिए मर मिटने का आह्वान किया l
कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रतिवेदन सहायक संचालक आदित्य खरे के द्वारा वाचन किया गया तथा इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहायक जिला परियोजना अधिकारी पी सी मरकले और जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहरे की अग्रणी भूमिका रही l
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में ए पी सी , पी आर झाड़े, आदर्श वासनिक, के पी विश्वकर्मा , विकासखंडों से आए हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ,स्कूल के प्राचार्यों ,शिक्षको ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन दीपक ठाकुर प्राचार्य ,पी आर झाड़े एवं मिलन साहू ने संयुक्त रूप से की l