Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बालोद का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मलेन एवं सम्मान समारोह संपन्न

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बालोद का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मलेन एवं सम्मान समारोह संपन्न
सच्ची एवम् निष्पक्ष पत्रकारिता करें- प्रदेश अध्यक्षअमित गौतम

रायपुर/संतोष देवांगन ; प्रदेश के पत्रकारों के सशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला बालोद का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह का सफल आयोजन बालोद के टाउन हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छ ग शासन, विशिष्ट अतिथि संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद ,पियूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि अनिलभेड़िया महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर ने की . वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद पंचायत , नगरपंचायत के अध्यक्ष व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य,प्रदेश संगठन सचिव सुशील तिवारी,प्रदेश संगठन सचिव मुन्नीलाल अग्रवाल,रायपुर जिला अध्यक्ष पी के तिवारी, थे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम माता सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई ततपश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया ।

कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में संगठन के जिला अध्यक्ष हाशिम कुरैशी ने कहा की शासन प्रशासन की योजनाओं से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी , कर्मचारी प्राकृतिक आपदा विपदा के समय कार्य करने वाले व समाज प्रमुखों एवं पत्रकारों का इस मंच से सम्मान किया जाना है. जिन्होंने अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा पत्रकारों का कार्य जोखिम भरा होता है हमारे क्षेत्र के आपके संगठन के महासचिव और उनकी टीम हमेशा ही खोजी पत्रकारिता करते है आप सभी पत्रकारों की मेहनत ही जनता को जागरूक करती है आपका यह सम्मान कार्यक्रम सराहनीय है इसी क्रम में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी ने अपने उद्बोधन में कहा की उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना ये बालोद जिले के लिए गर्व की बात है साथ ही जिले की छुपी हुई प्रतिभाओ को सामने लाना उसे उजागर करना ये पत्रकार ही अच्छे से कर सकता है पत्रकार समाज का आइना होता है और शासन के सभी योजनाओं को जनता के सम्मुख प्रस्तुत करता है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमेशा सच्ची व निष्पक्ष पत्र्कारिता करें ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए संघ हमेशा उनके साथ खड़ा है .पत्रकार हित के लिए संघ और भी नए काम कर रही है आज हमारे यूनियन में 1300 से ज्यादा लोग शामिल हैं इतने कम समय में हमारे संघ में बढ़ते लोगो का एक ही कारण है की हमारी कार्य करने की रीती नीति पूरी तरह से पारदर्शिता है हमें संघ को और भी मजबूत बनाना है मेडिकल व ब्लड डोनेट के काम के साथ अभी और भी नए काम की तैयारी चल रही है जिससे पत्रकार जगत और भी मजबूत हो जाये । इस तरह सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकार हित की बात कही. इसके पश्चात सभी अतिथियों को छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला बालोद द्वारा भेंट स्वरुप मोमेंटो प्रदान किया गया।


इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने व अवैध खनन, अवैध कटाई, नशा, सट्टा जैसे समाचारों  निडरता के साथ प्रकाशन करने के लिये पत्रकार एवं संपादक संतोष देवांगन, करन साहू व उनके टीम का सम्मान किया गया। साथ ही जिले के लगभग सभी सरकारी विभागों से आये अधिकारी कर्मचारी , स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग,पुलिस विभाग खेल विभाग सभी समाज के जिला व नगर प्रमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, मितानिन, सरपंच रक्तदाता ग्रुप पर्यावरण प्रेमी ,निःशुल्क शिक्षक ,गौ रक्षक ,जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते है उनका एवं अन्य जिलों से आये पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भूषण निर्मलकर व आभार प्रदर्शन दीपक देवदास ने किया ।

सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बालोद के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष हाशिम कुरैशी महासचिव दीपक देवदास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,उपाध्य्क्ष भूषण निर्मलकर कोषाध्यक्ष ओम गोलछा ,संरक्षक अनिल सुथार , स्वाधीन जैन ,प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू ,संभाग उपाध्य्क्ष अरुण उपाध्याय व मोबिन खान ,गौरी शंकर , समस्त जिलापदाधिकारी एवं सदस्यगण ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी मोनू राजपूत ,गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता साहू ,नगर अध्यक्ष दल्ली राजहरा रवि जायसवाल ,डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास लोढ़ा , कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल,मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष अवस्थी जी,जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर सुधीर सुमन सहित समस्त ब्लॉक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे । कार्यक्रम में बालोद के अलावा राजनादगांव,रायपुर,कोरबा,बिलासपुर,मस्तूरी के पत्रकार भी सम्मिलित हुए ।

Exit mobile version