Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला चिकित्सालय में लापरवाही बरतने वाली दो नर्सों पर गिरी गाज, डॉक्टर को चेतावनी पत्र जारी ‘शिशु की हुई थी मृत्यु’

जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर,

कोरिया : कोरिया जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के एस.एन.सी.यू. वार्ड में नवजात बच्चे की मृत्यु को लेकर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सख्त कदम उठाते हुए दो नर्सों की वेतन वृद्धि का लाभ असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है साथ ही डॉ. अमीरदीप जायसवाल को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।⬇️शेष निचे⬇️

*छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़* (छत्तीसगढ़ ट्वेंटी फोर न्यूज़) में आपका स्वागत है 👏*अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों, आयोजनों व घटनाओं की फ़ोटो/वीडियों, प्रेस विज्ञप्ति एवं खबरों की जानकारी पोस्ट/सूचना करें👏*+919406414023* Coll, +917000170507* WhatsApp

आपको बतादें कि यह घटना 10 अक्टूबर 2024 की है, जब प्रसव के बाद एस.एन.सी.यू. वार्ड में भर्ती स्वस्थ नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई थी। श्रीमती योग्या सिंह मरकाम की शिकायत पर कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ की संयुक्त जांच समिति गठित की थी। जांच समिति ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें पाया गया कि एस.एन.सी.यू. वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स सुश्री रोश किरण लकड़ा और सुश्री संगीता विश्वकर्मा अपने कार्य में लापरवाही बरत रही थीं। दोनों नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी, लेकिन उनके उत्तर असंतोषजनक पाए गए।⬇️शेष निचे⬇️

समिति की सिफारिश के आधार पर कलेक्टर ने संबंधित नर्सों की 5ः वेतन वृद्धि का लाभ मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के आदेश के तहत असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। वहीं डॉ अमरदीप जायसवाल को चेतावनी पत्र जारी की गई है साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा इस गंभीर घटना को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचा जा सके।

Exit mobile version