Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला शिक्षा अधिकारी ने की दुरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेंद्र यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह के  मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने खराब परिणाम वाले हायर सेकेंडरी शालाओं एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का आज निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल मड़ियान का निरीक्षण  किया गया । जहां  निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कक्षाओं में जाकर बच्चों से सीधे अध्ययन अध्यापन कार्य को लेकर विषय पर चर्चा की गई। विषय की चर्चा के दरमियान उनके द्वारा बच्चों के स्तर को परखा गया पश्चात स्कूल के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य के साथ बैठक की गई । जिसमें विस्तार से खराब परिणाम को लेकर चर्चा की गई। एवं आ रही समस्याओं एवं उनके कारणों पर समीक्षा की गई ।

इस चर्चा के दरमियान जानकारी प्राप्त हुई हायर सेकेंडरी स्कूल मड़ियान में व्याख्याता कमलेश कुमार तिवारी एवं राजेश प्रसाद पांडे अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिया गया । साथ ही लगातार स्कूल में शैक्षणिक कार्यों में उदासीन रहने के आधार पर श्री कमलेश कुमार तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।

और नोटिस का जवाब समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। पश्चात हायर सेकेंडरी स्कूल बागरेकसा हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया ,जहां  परिणाम पिछले सत्र में बेहतर रहा यहां 12वीं में 95% बच्चों ने उपलब्धि पाई एवं 84% कक्षा दसवीं के बच्चों का परिणाम दसवीं में आया। पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्टाफ की बैठक ली गई एवं इतने दूरस्थ क्षेत्र में भी बेहतर रिजल्ट के लिए सबको बधाई देते हुए इसी प्रकार टीमवर्क में काम करके रिजल्ट को और बेहतर करने तथा कैरियर काउंसलिंग को लेकर बच्चों के बीच बात करने, तथा उनको कैरियर के बेहतर ऑप्शंस की जानकारी देने के निर्देश दिया गया ।

यहां शिक्षकों ने जानकारी दी कि इस स्कूल के परिणाम अच्छे होने के पीछे शिक्षकों का टीमवर्क एवं पालको का स्कूल से जुडा होना ,किसी भी समय पालकों से बच्चों को लेकर चर्चा करने की योजना बनाने पर  सीधे स्कूलों में उपस्थित होकर कारणों को जानते हैं और समाधान में सहयोग देते हैं । यह इस स्कूल के बेहतर रिजल्ट का मुख्य कारण रहा है । इस प्रकार आज जिला शिक्षा अधिकारी ने दुरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर परिणाम को बेहतर करने आवश्यक कार्ययोजना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में मनोज मरकाम एपीसी समग्र शिक्षा शामिल रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version