Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

टेड़ेसरा में जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया जनमन पत्रिका एवं शासन की योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का वितरण

*जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित सुशासन तिहार में जनमन पत्रिका एवं शासन की योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का किया गया वितरण*
*ग्राम टेड़ेसरा की श्रीमती सिया सैनी ने कहा कि जनमन पत्रिका में शासन की विभिन्न योजनाओं की अच्छी जानकारी*
राजनांदगांव : 12 मई 2025। जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर बजट से मिली रफ्तार, प्रगति की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ एवं सुशासन तिहार मोर दुआर साय सरकार ब्रोशर का वितरण किया। ग्राम टेड़ेसरा की श्रीमती सिया सैनी ने कहा कि जनमन पत्रिका में शासन की विभिन्न योजनाओं की अच्छी जानकारी दी गई है। वहीं सुशासन तिहार के संबंध में भी बताया गया है।⬇️शेष⬇️

उन्होंने कहा कि जनसामान्य को यह पत्रिका मिलने से वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सकते है। इसी तरह श्री केशूराम केवट ने कहा कि जनमन बहुत ही बढिय़ा पत्रिका है। जिसमें छत्तीसगढ़ के बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यह खुशी की बात है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा इस पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए जनसंपर्क विभाग को धन्यवाद दिया। श्री नंदकुमार साहू ने कहा कि उन्हें जनमन पत्रिका बहुत पसंद आयी। इसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही बजट के बारे में भी जानकारी दी गई है।⬇️शेष⬇️

उल्लेखनीय है कि जनमन पत्रिका में बजट के संबंध में जानकारी दी गई है। वहीं देश का पावर हब बनने को तैयार छत्तीसगढ़, संस्कारों की धरती साहित्य की नगरी यह है राजनांदगांव, हमर कलेवा, कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, युनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज में शामिल, छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा, दुनिया ने देखी बस्तर की कला सहित विभिन्न प्रमाणिक जानकारी एवं आलेखों का संग्रह है। वहीं सुशासन तिहार मोर दुआर साय सरकार ब्रोशर में युवाओं का कल्याण, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, नियद नेल्लानार योजना, पंजीयन विभाग की 10 नई क्रांति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना, श्री राम लला आयोध्या धाम दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि, कृषक उन्नति योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संबंध में जानकारी दी गई है।

Exit mobile version