Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देवभोग पुलिस ने भारत फाइनेंस के ठगी 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा 

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद : जिला अंतर्गत देवभोग ब्लॉक देवभोग पुलिस को ठगी का एक और मामला सामने आया है भारत फायनेंस इक्युनुजन लिमिडेट के नाम राशि जमा करने को लेकर 11गाँव के तकरीबन 32 लोग इस ठगी के शिकार हुये है मामले पर सालभर पहले देवभोग राजापारा के रोहित कुमार यादव ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी थी।

शिकायत के बाद मामले पर आरोपी फरार चल रहे थे देवभोग थाना में बोधन साहू ने प्रभार लेते ही एसपी जेआर ठाकुर और एएसपी चंद्रेश ठाकुर के निर्देश पर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है ठगी के आरोपी सुशील कुमार निषाद,इन्द्र कुमार उपाध्याय और ध्रुवापथरा के निवासी नवापारा पंचायत के उपसरपंच दुर्योधन सोनवानी ने इन 32लोगो से करीब ग्यारह लाख से अधिक की ठगी की है।

तीनो ने आपस में बाँट लिया आरोपी गाँव के लोगो को बडे लाभ का प्रलोभन देकर ठगी के जाल मे फाँस लेते थे देवभोग पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 420,406,408 और 34के तहत कारवाई करते हुये उनकी पतासाजी मे जुट गयी और कम समय मे ही पुलिस को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की फिलहाल पुलिस ने इन आरोपीयो को गिरफ्त मे लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है

Exit mobile version