Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के मिलन समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री साव

डड़सेना सिन्हा कलार समाज मिलान समारोह दुर्ग

दुर्ग : जिले के भिलाई सेक्टर-2 स्थित स्कूल में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का आज पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए।⬇️शेष नीचे⬇️

उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक-दूसरे से परिचित होते हैं  और रिश्ता शीघ्र तय होने में समाज का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के लिए भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से 20 लाख रुपए की घोषणा की।⬇️शेष नीचे⬇️

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज की एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, रिसाली नगर पालिका की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और समाज के अध्यक्ष सहित समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।

Exit mobile version