गरियाबंद : इन दिनों जिला मुख्यालय के गरियाबंद में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा घर के बाहर खड़ी वाहन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे ही एक व्यापारी के चार पहिया वाहन पर बीती रात शरारती तत्वों ने शीशा तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।
जिला मुख्यालय में अज्ञात शरारती तत्वों का बोलबाला है, बीती रात नगर के व्यापारी याकूब मेमन के चार पहिया वाहन जो उनके निवास के बाहर खड़ी थी, अज्ञात शरारती तत्वों ने वाहन के कांच को तोड़कर नुकसान पहुंचाए जाने की घटना सामने आई है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेशनल हाईवे मार्ग पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है, इससे तय है कि ऐसे शरारती तत्व जल्द पुलिस पकड़ में होंगे। तिरंगा चौक से लगा हुआ पोस्ट ऑफिस के पीछे वाहन के कांच तोड़फोड़ किए जाने की घटना हुई है।