Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भर्ष्ट सरपंच, अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

कोरबा- जिले के जनपद करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में भ्र्ष्टाचार के सारी सीमाएं पार कर पंचायत में अब कई बार जांच के बाद बिल गायब करने का मामला जोर पकड़ा हुआ है इसी संबंध में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जे०जे०एफ० के प्रदेश सदस्य एवं अधिवक्ता शिवचरण चौहान ने कलेक्टर महोदय से आवेदन के माध्यम से FIR दर्ज करने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि पहले भी रसीद / कैश मेमों की जांच करने बाबत शिकायत किया गया था। उक्त जांच टीम के समक्ष रोजगार सहायक लखन कंवर एवं श्रीमती मोहनबाई कंवर ने 29/12/2021 को लिखित जवाब प्रस्तुत कर फर्जी बिल / केश को जारी कर पंचायत के राशि उपयोग करना स्वीकार किये गये।

आगे जानकारी देते हुए श्री चौहान ने बताया कि आपराधिक कृत्य के प्रमाणित होने की स्थिति में पूनः जांच आदेश जारी करने का कोई औचित्य नहीं रहा गया था क्योंकि विवादित फर्म ” जय हनुमान ट्रेडर्स काशीरानी चौक “ द्वारा जारी बिल को संबंधित ने स्वीकार कर लिये है लेकिन श्री नूतन कंवर ने पंचायत में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े को बढावा देने के लिए पूनः संशोधित जांच टीम गठित कर दिया गया।

प्रतिवेदन के सत्यता हेतु ऑडिट रिपोर्ट , रोजगार सहायक , सरपंच मोहन बाई सचिव पुष्पेन्द्र पैकश के कथन का अवलोकन करने पर उक्त जांच प्रतिवेदन पूर्णतः फर्जी है । ग्राम पंचायत साजापानी के समस्त विवादित फर्जी बिल को गायब करने की शंका हेतु सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा दिनांक 23/6/2022 को दे दी गयी थी लेकिन ग्राम पंचायत साजापानी से विवादित ट्रेडर्स के बिल एवं संबंधित दस्तावेजों वर्तमान सचिव परमानंद राजवाड़े से जप्त नहीं किया जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि सचिव परमानंद राजवाड के सहयोग से जांच अधिकारी कलेश्वर सिंह कंवर , उदय सिंह कंवर एवं तत्कालिन सरंपच मोहन बाई कंवर के द्वारा फर्जी बिल को ग्राम पंचायत के रिकार्ड से गायब कर उसके स्थान पर मिलता जुलता ट्रेडर्स का बिल समावेश कर दिया गया है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।

“ग्राम पंचायत साजापानी में हुए फर्जीवाड़ा के शिकायत जांच के दौरान सचिव परमानंद राजवाड़े , पूर्व सरपंच मोहन बाई कंवर , करारोपण अधिकरी कलेश्वर सिंह कंवर एवं उदय सिंह कंवर के द्वारा 38 नग फर्जी बिल एवं राशि 35,90,000 / रू . को गायब कर उसके स्थान पर अन्य ट्रेडर्स के बिल को जांच प्रतिवेदन में कूटरचित , षड़यंत्र पूर्वक सम्मिलित करने के संदर्भ में एफआईआर दर्ज करवाने हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है ।”

पूर्व में प्रकाशित खबर:

सरपंच , सचिव एवं रोजगार सहायक के फर्जीवाड़े मामले में विवादित फर्जी रसीद को गायब करने का आरोप-शिवचरण चौहान

Exit mobile version