Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महरा समाज के प्रतिनिधि मंडल अनुसूचित जाति मे शामिल करने की मांग, दिल्ली मे दी दस्तक

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के महरा समाज के अध्यक्ष डॉ योगिराज माखन कश्यप एवं सचिव कुमेन्द्र कश्यप के नेतृत्व मे नौ सदस्यी टीम के साथ दिल्ली मे छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा सदस्य चुन्नीलाल साहू से दिल्ली मे सौजन्य भेंट कर महरा जाति के लोगो की जाति आरक्षण संबंधित समस्याओ से अवगत कराया गया।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने गंभीरता से समस्या को सुनकर संबंधित मंत्री बीरेन्द्र कुमार खटीक से सम्पर्क साधा है समाज के प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय के समक्ष भी समस्या को अवगत कराते हुए जाति समस्या समाधान करने हेतु निवेदन किये है छत्तीसगढ़ कांकेर के सांसद मोहन मंडावी जी एवं रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती गोमती साय से मुलाक़ात कर महरा समाज के लोगो को अनुसूचित जाति के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मे सरल क्रमांक 33 मे मेहरा,महार,मेहर के साथ प्रतिस्थापित मांग किया गया है।

मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही गयी है जिलाध्यक्ष योगीराज कश्यप जी के नेतृत्व मे केंद्रीय जनजातीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह से महरा समाज प्रतिनिधि मंडल के साथ भेट करके विस्तार पुर्वक महरा समाज के जातिगत् समस्याओ से अवगत कराया गया एवं महरा समाज को अनुसूचित जाति मे शामिल करने हेतु सदन के पटल मे बात रखने की गुजारिश किया गया है इस मुद्दे मे वृहत चर्चा हेतु सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीरेन्द्र कुमार खटीक जी से समय की मांग किया गया है डेलिगेशन टीम मे महरा समाज जिला गरियाबंद के सचिव कुमेन्द्र कश्यप,निरंजन कश्यप,कंचन कश्यप,खिरनाथ कश्यप,जगदीश कश्यप,खेत्रों कश्यप,चैन सिंह कश्यप,एव गौरीशंकर कश्यप उपस्थित रहे।

Exit mobile version