Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रूवाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला आर.एच.ओ.की मांग

गरियाबंद। छुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत रूवाड़ के ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र रूवाड़ में महिला आर.एच.ओ. के तत्काल ज्वाइनिंग की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2016 – 17 से फीमेल आर.एच.ओ. चमेली दीवान की मूल पदस्थापना रूवाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र में है, किन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी सेवायें उप स्वास्थ्य केंद्र नवाडीह में ली जा रही है। इधर रूवाड़ में स्टाफ की कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है।

ग्रामीण छबिराम बिसाहूराम पटेल भगवान सिंह गोवर्धन सिंह गंगाराम नेताम नरसिंग नेताम तथा सरपंच हुमन बाई नागेश उप सरपंच विक्की ठाकुर ग्राम पटेल कृष्ण कुमार ठाकुर के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र में नियमानुसार एक पद आरएचओ ( मेल ) एक आर एच ओ ( फीमेल ) एक ए एन एम तथा एक सफाईकर्मी, इस तरह कुल चार पद में पदस्थापना होना चाहिये किन्तु चमेली दीवान की यहां मूल पदस्थापना होने के बावजूद उन्हें नवाडीह में रखा गया है, जो सरासर गलत है।

Exit mobile version