Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को परेशानी, कछुआ गति से चल रहा सड़क निर्माण

डाही/निर्मल पटेल (धमतरी ) : क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डाही ब्लाक के ग्राम पंचायत बगदेही से पुरी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में देरी के कारण क्षेत्र ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।बता दें कि ग्राम पंचायत बगदेही से पुरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लगभग दस किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए उक्त निर्णय कम्पनी द्वारा सड़क पर गिट्टी बिछवा दिया गया है। जिसके चलते यहां से आने – जाने वाले ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वही मार्ग में पूरी तरह से गिट्टी बिछा दिए जाने के कारण आने -जाने वाले ग्रामीणों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। इसके बावजूद इस ओर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इस मार्ग से बगदेही,डाही,हंकारा, अंगारा,कसही,बोड़रा,पुरी, धौराभाठा, खम्हरिया, बिजनापुरी, सहित अन्य ग्रामीणों का प्रतिदिन आना – जाना लगा रहता है।जो अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।ज्ञात हो कि आजादी के बाद से लेकर अब तक ग्रामीण यहां सड़क निर्माण करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सड़क निर्माण शुरू भी हुआ है तो कछुआ गति से निर्माण किया जा रहा है।

लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश  ग्रामीण रुकेश नगारची,महेश साहू, युगलकिशोर कारले,राजू ध्रुवंशी,रवि यादव, मिथलेश साहू, महेंद्र पटेल,गोपाल साहू, तामेश्वर सिंन्हा, जीवराम पटेल,होला निषाद,का कहना है कि शासन द्वारा इतने वर्षों बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई। लेकिन निर्माण में देरी की जा रही है। वही ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार सड़क पर केवल गिट्टी बिछा दिए जाने के कारण उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है इससे अच्छा तो सड़क नहीं बनाते वह अच्छा होता।

वही बसंत मरकाम सरपंच डाही, मुकेश ध्रुव सरपंच हंकारा (कसही), रामचंद्र साहू सरपंच बगदेही ने कहा की सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। चूंकि रोड में गिट्टी बिछाने के बाद पानी नही डाला गया,जिस कारण गांव के लोग हमेशा आते – जातें दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

Exit mobile version