Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पंचायत स्तरीय जनसंपर्क पदयात्रा में सम्मिलित हुए दीपक बैज*

*मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला,मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : दीपक बैज*

*मनरेगा में काम की संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली की मांग – विष्णु लोधी*

राजनांदगांव।

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शनिवार को राजनांदगांव जिले के पंचायत स्तर पर भर्रेगांव, मोखला,आरला, सूचीभरदा, कोटराभाटा, सुरगी, में जनसंपर्क पदयात्रा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष जीतेन्द्र मुदलियार एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन यादव के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी, विधायक भोलाराम साहू, विधायक दलेश्वर साहू, विधायक हर्षिता बघेल, ग्रीस देवांगन ,नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, दीपक दुबे,छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, आदि प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी,ग्रामीण मजदूरों, किसानों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर मनरेगा को कमजोर किए जाने के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।
पदयात्रा के दौरान दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा गरीब और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किए गए बदलावों से मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

विष्णु लोधी ने बताया कि मनरेगा बचाओ महासंग्राम के तहत काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी और जवाबदेही की गारंटी की मांग की जा रही है। साथ ही मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली तथा न्यूनतम मजदूरी ₹400 प्रतिदिन निर्धारित करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई जा रही है। विष्णु लोधी ने आम जनता से मनरेगा बचाने के समर्थन में 9873010606 पर मिस कॉल देकर अभियान से जुड़ने की अपील की। पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने मनरेगा को बचाने और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version