नगरपालिका परिषद की सामान्य सभा बैठक में बिजली पानी एवं सफाई व्यवस्था पर पक्ष-विपक्ष में बहस. …
शीघ्र ही तमाम समस्याओं को लेकर युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा – मीना वर्मा …
कुम्हारी (राकेश सोनकर) : नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सामान्य सभा की बैठक में जलापूर्ति, सफाई एवं बिजली की समस्या को लेकर पार्षदों के बीच लंबी बहस चली। बैठक में दो प्रस्तावों पर भी पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों से सहमति मांगी गई हालांकि प्रस्ताव क्रमांक 1 विगत दिनों हुए सब्जी मंडी सायकल स्टैंड नीलामी 2025-26 के उच्चतम बोली सत्तर लाख को सभी पार्षदों के सहमति से पारित कर लिया गया। लेकिन प्रस्ताव क्रमांक 2 एक राष्ट्र एक चुनाव एजेंडे पर सत्ता पक्ष ने मेज थपथपा कर समर्थन किया तो विपक्ष ने इस पर कोई जवाब नही दिया।⬇️शेष⬇️
बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे से प्रारंभ की गई नगर में पानी की समस्या, सफाई की व्यवस्था एवं बिजली खंबे की मरम्मत कार्य को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर देखे गए वहीं नगर में जल प्रदान करने में अव्यवस्था के लिए जल प्रभारी अश्वनी देशलहरे पर विपक्ष ही नही भाजपा पक्ष के पार्षदों ने भी तीखे सवाल उठाए। महिला पार्षद रितिका यादव ने जलापूर्ति के लिए टैंकर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए समय पर आपूर्ति नहीं की जाने की शिकायत भी की गई इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष जानकी ध्रुव ने भी अपने वार्ड की समस्याओं के साथ टैंकर व्यवस्था पर कई सवाल दागे ।⬇️शेष⬇️
पार्षद ओंकार मारकंडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है और दूसरी ओर स्वीमिंग पूल निर्माण किये जाने कि बातें हो रही हैं । वार्ड 9 के पार्षद लेखराम साहू ने नगर में स्वच्छता के विषय पर गंभीर चर्चा की। ताकि जनता को इस समस्या से मुक्ति मिल सके पूर्व में जिस प्रकार की सफाई व्यवस्था थी उसी स्थिति को बहाल रखे जाने पर भी विचार रखा गया।
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीना वर्मा ने विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल उचित कदम उठाने का आश्वासन देते हुए सभी सदस्यों से अपील करते हुए समझाया कि सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे का सम्मान करें अपनी बातों को तथ्यपरक रखें । जनहित को सर्वोपरि मानकर दलगत भावना से ऊपर उठकर सेवा भाव से मिलजुलकर एक परिवार के समान कार्य करें, नगर की समस्याओं का समाधन और विकास ही हमारा लक्ष्य है इसलिए आरोप-प्रत्यारोप में अपनी ऊर्जा समाप्त न करें ।
