Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस के सामने की चाकूबाजी, ट्रक चालक पर हुआ जानलेवा हमला

राजनांदगांव : हाईवे पर पार्री नाला दरगाह के पास ट्रक ड्राइवर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस घटना को तीन मोपेड सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस मामले में गंभीर बात यह है कि जब यह घटना हुई, पार्रीनाला दरगाह में चल रहे उर्स की सुरक्षा में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार के दिन की रात्रि लगभग 3 बजे की है। कोतवाली पुलिस ने यह बताया कि ट्रेलर चालक राकेश पाल राजधानी रायपुर में लोहा खाली कर वापस महाराष्ट्र लौट रहा था, ड्राइवर पार्रीनाला दरगाह के पास पहुंचा था।

तभी 3 मोपेड सवार युवकों ने ट्रेलर रोकने का ईशारा किया। ड्राइवर ने जैसे ही ट्रेलर सड़क के किनारे रोका आरोपियों ने ट्रक ड्राइव से गाली गलौज शुरू कर दी। ट्रेलर की गति अधिक होने की बात कहते ड्राइवर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह घटना होने के बाद पास मौजूद पुलिस जवानों की नजर ट्रक ड्राइवर पर पड़ी। जिसके बाद उसके ईलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

Exit mobile version