Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नदी के किनारे मना रहे थे पिकनिक, मौत ने बुलाया, जाने कैसे

जांजगीर-चांपा : हसदेव नदी में डूबने वाले 2 छात्रों का लाश रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है। हसदेव नदी में बहकर लापता हुए एक छात्र का लाश रेस्क्यू टीम ने कल और दूसरे छात्र का लाश आज सुबह खोज निकाला है। बता दे की मंगलवार को 8 छात्र देवरी चिचोली गांव हसदेव नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे, इस दौरान उनमें से दो छात्र प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नहाने के लिए नदी में उतरे हुए थे और नदी के तेज बहाव में बह गए। जिनका लाश रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन तहसीलदार के साथ घटनास्थल पर रेस्क्यू में मदद कर रही थी। और वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत पुलिस और नगर सेना के साथ एसडीआरएफ छात्रों की तलाश में लगे हुए थे। इस संबंध में कोरबा के अधिकारियों से बात कर दर्री डेम से पानी नहीं छोड़ने की बात की गई थी। और विद्युत विभाग द्वारा रेस्क्यू के लिए आसपास विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

आपको बता दे की मत्स्य विभाग द्वारा एक बड़ा जाल भी उपलब्ध कराया गया। इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया गया था। वहीं रात में ही एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी।

Exit mobile version