DCGI ने 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को दे दी मंजूरी

भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है यह भारतीय कोरोना टीका है, कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” वेबडेस्क। बच्चों को कोरोना वैक्सीन को लेकर राहत देने वाली खबर है। DCGI ने 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इसके लिए मंजूरी दी गई है। वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों को भी कोवैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर सरकार की ओर से जल्द ही गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी। कोवैक्सीन कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है। अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। इसकी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।

जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो टीके लगेंगे। अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।आपको बता दें कि बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का तरीका वही होगा जो वयस्कों के लिए है। बच्चों को वैक्सीन इंजेक्शन के जरिए ही दी जाएगी और दो डोज लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से ही शुरू किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि हाई रिस्क वाले बच्चों को इसमें प्राथमिकता मिल सकती है।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।