Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वाहन चालक की बेटी गुंजन साहू का एमबीबीएस हुआ चयन, परिवार मे ख़ुशी की लहर

रिपोर्टर – शशिकांत सनसनी खैरागढ़ छत्तीसगढ़

खैरागढ़ की बेटी ने बड़ी सफलता हासिल की है। वाहन चालक की बेटी गुंजन साहू का चयन एमबीबीएस में हुआ है। खास बात यह है कि गुंजन ने इसके लिए किसी भी कोचिंग संस्था का सहारा नहीं लिया, बल्कि घर पर ही कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के दम पर यह मुकाम हासिल किया। गुंजन शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेलों में भी नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुकी हैं।”

खैरागढ़ के वाहन चालक लुनकरण साहू की पुत्री गुंजन साहू ने घर पर ही मेहनत कर एमबीबीएस की सीट हासिल की है। गुंजन ने सरस्वती शिशु मंदिर से 10वीं में 94.6% और 12वीं में 86% अंक हासिल किए। बिना कोचिंग के प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने NIT परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में सामान्य वर्ग में 547वाँ और ओबीसी वर्ग में 237वाँ रैंक प्राप्त किया। अब उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में जनरल कैटेगरी से हुआ है।

गुंजन न केवल पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि खेलों में भी उन्होंने खैरागढ़ का नाम रौशन किया है। वह राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। 2019 में विद्या भारती अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र में खेलते हुए जीत दर्ज की थी। उनकी इस उपलब्धि पर न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब ने उन्हें बधाई दी है।

गुंजन साहू ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े पापा हरिराम साहू और मार्गदर्शन देने वाले जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल व कोच जमीर कुरैशी को दिया।”

“मेरी रुचि हमेशा पढ़ाई और खेल दोनों में रही है। शिक्षा में जहां माता-पिता और बड़े पापा का मार्गदर्शन मिला, वहीं खेल में कन्हैया पटेल सर और जमीर कुरैशी सर का मार्गदर्शन रहा। इन्हीं सभी के सहयोग से मेरा नेशनल फुटबॉल और एमबीबीएस का सपना पूरा हो सका।”

Exit mobile version