Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

श्रीदेवी के जन्मदिन पर बेटी ने मां को याद कर, की शेयर ‘खूबसूरत तस्वीर’

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की ‘चांदनी’ श्रीदेवी की आज (13 अगस्त) को बर्थ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में हुआ था. इस मौके पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने मां को याद कर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. जाह्नवी ने मां श्रीदेवी संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है।

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां श्रीदेवी संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा, मैं आपको हर दिन और हर समय बहुत याद करती हूं, मैं हमेशा आपको याद करूंगी।

जाह्नवी ने ‘मां श्रीदेवी’ संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.

इससे पहले श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘#5YearsOfMom.’ 2 नेशनल अवॉर्ड्स की विनर. @sridevi.kapoor फर्स्ट नेशनल अवॉर्ड. सभी के लिए प्यारी यादें जुड़ी #SrideviKapoor’. बता दें कि बोनी कपूर द्वारा निर्मित फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने एक टीचर की भूमिका निभाई थी, जो अपनी सौतेली बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले पुरुषों को मार देती है।    फिल्म में श्रीदेवी के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और पाकिस्तानी अभिनेता सजल अली और अदनान सिद्दीकी भी अहम रोल में नजर आए थे.कैसे हुआ था श्रीदेवी का निधन।

बता दें, 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी घर की शादी में दुबई गई हुई थी. यहां पूरा परिवार मौजूद था और वहीं, शादी की तैयारियों के बीच श्रीदेवी अपने रूम के बाथरूम में मृत पाई गई थीं.जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म बवाल की शूटिंग खत्म की और एक्ट्रेस की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ बीती 29 जुलाई को रिलीज हुई थी. बवाल में वह वरुण धवन संग नजर आएंगी.

Exit mobile version