दन्तेवाड़ा : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण हेतु दन्तेवाड़ा जिले के 14 से 45 वर्ष की आयु वाले युवक-युवतियां, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, सेविंग मशीन ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर डोमेस्टिक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, वेल्डिंग, अनार्मड सेक्यूरिटी गार्ड।
होम एपलांइसेस, आटोमोटीव सर्विस टैक्नीशियन, मशरूम ग्रोवर, टसर शिल्क रिलर, डेयरी फार्मर, वर्मीकम्पोस्ट प्रोड्यूसर पेडी फार्मर, ब्यूटीपार्लर आदि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार
एवं स्वरोजगार से जूड़ कर सुनहरे भविष्य गढ़ सकते हैं।
युवक-युवतियों से अपील है कि वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपने साथ फोटो, अंकसूची, आधार इत्यादि दस्तावेज लेकर लाईवलीहुड कॉलेज में उपस्थित हो सकते हैं। सभी ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा।
अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण संयुक्त जिला कार्यालय भवन द्वितीय तल कक्ष क्रमांक 219 एवं 220 मोबाईल नम्बर 94063-34109 एवं प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज कारली, गीदम मोबाईल नम्बर 74899-22116 में संपर्क कर सकते है।