* गोदावरी पावन एंड इस्पात लिमिटेड ने छह गांवों में HIV/AIDS जागरूकता अभियान चलाया…
* कर्मचारियों की भागीदारी से GPIL का जागरूकता अभियान बना सफल, छह गांवों में हुए नाटक प्रदर्शन…
कंपनी की इस अनोखी पहल में पहली बार एसआईडी, एसएमएस और पावर प्लांट इकाइयों के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से एक समर्पित नुक्कड़ नाटक टीम गठित की गई। यह टीम GPIL परिसर के आसपास स्थित छह गांवों में पहुंची, जहां स्थानीय समुदाय को HIV/AIDS से जुड़ी भ्रांतियों, रोकथाम और जागरूकता के बारे में सरल और प्रभावशाली तरीके से जानकारी दी गई।
सीएसआर टीम ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना ने इस अभियान को न केवल सफल बनाया, बल्कि समुदाय में जागरूकता की एक मजबूत नींव भी स्थापित की है।