Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धड़ल्ले से चल रहा था सट्टे का कारोबार… पुलिस ने की बड़ी करवाई.. करोड़ों के सट्टे का किया भंडाफोड़, इन-इन इलाकों से सटोरिए गिरफ्तार

कांकेर : पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL में चल रहे करोड़ों के सट्टे का भंडाफोड़ किया है। 2 करोड़ से ज्यादा के सट्टे के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में भिलाई के 2 युवकों से 1 करोड़ 92 लाख के लेनदेन की डिटेल पुलिस को मिली। वहीं 3 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने तत्काल खाते में होल्ड करवाया।



पुलिस को जानकारी मिली कि 3 युवक राकेश रजक, घनश्याम और टोमन कुमार यादव अलग-अलग क्षेत्र में घड़ी चौक, लेक व्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर पास मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और तीनों युवकों को अपनी हिरासत में लेकर तलाशी ली तो मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाने के रिकॉर्ड पुलिस को मिली , इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाया गया।



आरोपियों के पास से मिले मोबाइल और बैंक खातों की जांच करने पर 1 करोड़ 93 लाख रुपयों की लेनदेन के सबूत पुलिस को मिले हैं। जिसके अलावा खाते में 3 लाख 52 हजार रुपये थे जिसे पुलिस द्वारा होल्ड करवा दिया गया है। लगातार ऑनलाइन सट्टे की मिल रही शिकायत के बीच कोतवाली पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version