Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

क्रेन चालाक की बड़ी लापरवाही, मजदूर की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

कोरबा : बड़े हादसे में मजदूर की मौत हो गई, और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो चूका है। रेलवे के माध्यम से कोयला परिवहन करने के लिए साइलो का निर्माण कर रही समानता कंपनी में ये हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल मजदूर का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। दूसरे मजदूरों ने बताया कि क्रेन चालक की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

कुसमुंडा-थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने कहा कि समानता कंपनी में रैक लोडिंग के लिए बनाए जा रहे बंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर काम कर रहे थे जिनमे से कुछ मजदूर लोहे के बड़े से पिलर को दूसरे लोहे पर जमा रहे थे। इस बिच क्रेन में लटका हुआ लोहा अनियंत्रित हो गया। जिससे ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर अपनी जगह से फिसल गए। जिनमे से 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिलर से टकराए गए और सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट से हवा में लटक गए।

मजदूरों ने तत्काल इस घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों की मदद से हवा में लटके मजदूरों को नीचे उतारा गया। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक मजदूर का नाम परदेस कुमार है, जो उमेदी भांठा भिलाई बाजार का रहने वाला था। वहीं दूसरे मजदूर का इलाज जारी है। यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मनगांव की है।

Exit mobile version