Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन के इस ग्राम पंचायत में बने सार्वजनिक शौचालय में थोपा जा रहा है गोबर के छेना

पाटन के इस ग्राम पंचायत में बने सार्वजनिक शौचालय में थोपा जा रहा है गोबर के छेना

अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत पाहंदा(अ) में बने सर्वजनिक सौचालय में पसरा गंदगी आपको बता दें शौचालय का उपयोग कर बीमारी को दूर भगाने कि संदेश देते हुए यहां शौचालय कह रही है कि मुझे उपयोग करो मुझ पर गोबर से कंडे बनाने के लिए छेना मत थोपो।

उक्त शौचालय के पास इतना गंदगी पसरा है कि ना ही कोई यहां जाता है और न कोई उपयोग करता है ऐसा लगता है यहां लोग सिर्फ़ गोबर का  छेना थोपते हैं। शायद ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसा प्रतीत होता है ग्राम पंचायत के हृदय स्थल बाजार चौक में स्थित या शौचालय इतना गंदगी फैला है कि वर्षा होने पर बदबू भी आने लगती है। स्वच्छता पर लगा प्रश्नचिन्ह नहीं हो रही है सफाई।

Exit mobile version