
महासमुंद जिले के तेजतर्रार पत्रकार व पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष छायाकांत भट्ट को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दी जन्मदिन की बधाई
महासमुंद जिले के तेजतर्रार एवं सक्रिय पत्रकार, एवं छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन पत्रकार संघ के महासमुंद जिलाध्यक्ष छायाकांत भट्ट को उनके जन्मदिवस के अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गृह मंत्री द्वारा भेजे गए बधाई संदेश से जिले के पत्रकार जगत में खुशी और उत्साह का माहौल है।
छायाकांत भट्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी बेबाक लेखनी, जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। स्थानीय से लेकर जिला स्तर तक सामाजिक, राजनीतिक और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उजागर कर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जन्मदिन की बधाई मिलना न केवल छायाकांत भट्ट के लिए, बल्कि पूरे महासमुंद जिले के पत्रकारों के लिए भी गौरव की बात है। इस अवसर पर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
छायाकांत भट्ट ने गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और सम्मान उन्हें पत्रकारिता के माध्यम से समाज और जनहित के लिए और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।