Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

3 दिसंबर को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट होगी सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना कार्य

फाइल फोटो

मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी तैयारियां पूर्ण
बालोद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 03 दिसंबर को बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर आदि सभी अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 03 दिसंबर को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना की जाएगी इसके पश्चात् कंट्रोल यूनिट के माध्यम से गणना आरंभ किया जाएगा।

श्री कौशिक ने बताया कि कंट्रोल यूनिट के गणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में आरओ टेबल सहित 04 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाई गई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं 61 गुण्डरदेही में आरओ टेबल सहित 03 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाई गई है। इसके साथ ही 02 एआरओ टेबल सारणीकरण के लिए लगाया जाएगा। गणना हेतु प्रत्येक टेबल में 01 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है जो सामान्य प्रेक्षक के दिशा-निर्देशन में कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड की गणना समाप्त होने के पश्चात् सामान्य पे्रक्षक के द्वारा 02 मतदान केंद्रों के मशीनों की रेण्डम जाँच कर अतिरिक्त गणना अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के कुल 258 मतदान केंद्रों की मतों की गणना 19 राउंड में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केंद्रों के मतों की गणना 20 राउंड में एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के कुल 286 मतदान केंद्रों के मतों की गणना 21 राउंड में संपन्न किया जाएगा। मतगणना स्थल के लिए नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ताओं को 03 दिसंबर सुबह 07 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा।

मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु उन्हें अपने साथ गणना अभिकर्ता नियुक्ति पत्र एवं फोटो पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है। गणना स्थल पर एक समय में केवल एक ही गणना अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर उपस्थित रह सकेंगे। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारी, गणना अभिकर्ता एवं अन्य किसी को भी मोबाईल फोन, डीजिटल घड़ी, कैमरा आदि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण आदि के अलावा गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना हेतु 220 अधिकारी-कर्मचारी के अलावा 60 माइक्रो आब्जर्वरों की ड्यूटी लगा दी गई है।

Exit mobile version