Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पार्षद खुबीराज सोनकर ने हमर वार्ड हमर परिवार योजना बनाकर अपने वार्ड में निर्धन परिवार में दशगात्र एवं अन्त्येष्टि संस्कार कार्यक्रम हेतु 5000/ सहायता राशि प्रदान की

oplus_8388642

पाटन/अमलेश्वर- छत्तीसगढ़ पार्षद खुबीराज सोनकर ने हमर वार्ड हमर परिवार योजना बनाकर अपने वार्ड में निर्धन परिवार में दशगात्र एवं अन्त्येष्टि संस्कार कार्यक्रम हेतु 5000/ सहायता राशि देने वाले पहला पार्षद जिन्होंने हमर वार्ड हमर परिवार योजना बनाकर अपने वार्ड वासियों को आर्थिक सामाजिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

उसी क्रम में आज नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुडा़ वार्ड क्रमांक 07 में एक निर्धन परिवार में स्व श्री गुप्ता लहरी का स्वास्थ्य खराब के चलते आकस्मिक निधन हो गया था जिसके आज दशगात्र एवं अन्त्येष्टि संस्कार कार्यक्रम हेतु गरीब परिवार को पार्षद श्री खुबीराज सोनकर द्वारा 5000/- सहयोग राशि दिया गया एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए भगवान द्विगंत आत्मा अपने चरणों में जगह देते हुए आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
पार्षद खुबीराज सोनकर समाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में अपना पहचान बनाते हुए अपने नेक कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version