Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भारत में फिर पैर पसार रही कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 7,350 नए मामले

फाइल फोटो

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”CORONA UPDATES

नई दिल्ली – भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले आए, यह संख्या रविवार की तुलना में 5.5 फीसदी कम है, इस दौरान 7,973 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, कोरोना वायरस को अब तक कुल 3,41,30,768 लोग मात दे चुके हैं, रिकवरी रेट भारत में अभी 98.37% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है, सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 91,456 सक्रिय मरीज हैं, यह संख्या पिछले 561 दिनों में सबसे कम है, एक्टिव मामलों की संख्या कुल मामलों की तुलना में 1 फीसद से भी कम रह गई है, जो कि 0.26 फीसदी पर है, यह भी मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

CORONA BREAKING

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 202 लोगों की मौत हो गई कोरोना वायरस की वजह से।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, भारत में अब तक कुल 38 मरीज सामने आ चुके हैं, रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई, तीनों जगहों पर वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है, इसके अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमीक्रोन का एक-एक और मरीज मिले हैं, रविवार को दर्ज किए गए सभी मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी।

CORONA UPDATES NEWS

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले आए, 7,973 रिकवरी हुईं और 202 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,97,860 सक्रिय मामले: 91,456 कुल रिकवरी: 3,41,30,768 कुल मौतें: 4,75,636 कुल वैक्सीनेशन: 1,33,17,84,462
Exit mobile version