बीजापुर : बीजापुर प्रवास के दौरान बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं उद्यमिता विकास अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से एजुकेशन सिटी स्थित डाईट में संवाद किया। सांसद को अपने बीच पाकर युवाओं में उत्साह का माहौल निर्मित हुआ। वहीं सांसद श्री कश्यप युवाओं के साथ संवाद करते हुए प्रसन्न हुए और अपने जीवन वृतांत भी साझा किया।
सांसद श्री कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
भारत को विकसित देश बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है। शासन के योजनाओं और जिला प्रशासन के अभिनव पहल से आज 200 युवाओं को संबोधित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि मेरे बस्तर, बीजापुर के युवा आज उद्यमिता विकास से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अग्रसर हो रहे है।
इस दौरान श्री जी वेेेंकट, श्री निवास मुदलियार, श्री संजय लुंकड़, पार्षद श्री नंदकिशोर राणा, श्री घासीराम नाग सहित एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, सीएमओ डॉ. बी.आर.पुजारी, सहायक संचालक कौशल विभाग श्री गौरव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रनिधिगण उपस्थित थे।