Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन कालेज में बवाल, लड़की से विवाद फिर युवक ने जमकर की पिटाई, जाने पूरा मामला

दुर्ग-पाटन : पाटन के शासकीय महाविद्यालय में लड़की से विवाद होते देख दूसरे युवक ने जब रोकना चाहा हो उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। और तो और जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदक विकास जांगड़े (20 वर्ष) ग्राम तर्रीघाट में रहता है। चंदुलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में वह बी.ए. सेकेन्ड ईयर में पढाई करता है। कल गुरुवार को परीक्षा देने पाटन कालेज आया हुआ था।

और एक पेपर होने के बाद दोपहर 1.45 बजे कालेज के सामने कैम्पस में लंच ब्रेक होने से बैठा हुआ था। बता दे की कैम्पस में टहल रही कालेज की लडकी को एक लडका विवाद करते हुये कैम्पस के बाहर साथ में ले जा रहा था। जिसे देख आवेदक ने लडके को बोला की लडकी के साथ क्यों विवाद कर रहे हो यह कहकर मना किया तो उनके द्वारा तुम हमारे बीच में क्यों दखल दे रहे हो कहकर मां-बहन की अश्लील गालीयां देते हुये आवेदक के साथ मारपीट करना शरू कर दिया।

आपको बता दे की मारपीट से आवेदक का नाक, गर्दन, सिर में चोट आया है और नाक से खून निकल रहा है। वह लडका पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुये चला गया। जब पीड़ित ने विवाद कर रहे लडकी से पूछा तो उसे मारने वाले लडके का नाम महेन्द्र सागर पिता रूबास सागर इंदिरा नगर पाटन का निवासी बताया। पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है। कालेज के कैम्पस में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। वहीं इस घटना होने से कालेज के अन्य छात्र छात्राओं में काफी भी व्याप्त है।

Exit mobile version