Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह कल

राजनांदगांव : केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ‘‘अग्निपथ योजना‘‘ के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 27 जून 2022 को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह किया जाएगा। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह के संबंध में एक आवश्यक बैठक रविवार 26 जून को आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

वहीं आयोजित होने वाले सत्याग्रह स्थल महावीर चौक का निरीक्षण किया। इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ‘‘अग्निपथ योजना‘‘ से सशस्त्र बलों की एवं लंबे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश मंे विरोध हो रहा है।

राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्री थानेश्वर पाटिला ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सेनाओं में भर्ती के लिए युवाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह योजना जल्दबाजी में लागू की गई है। इसलिए पूरे देश के युवाओं की आवाज कांग्रेस पार्टी उठा रही है। इस हेतु यह सत्याग्रह आयोजित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री अरूण सिसौदिया जी के मागदर्शन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा जी।

ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री पदम सिंह कोठारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्री थानेश्वर पाटिला की उपस्थिति में 27 जून सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक महावीर चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे वरिष्ठ कांग्रेसजन, छत्तीसगढ़ शासन के सम्मानित निगम, मंडल के पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारिगण, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी व पूर्व विधायक, शहर,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारिगण, उत्तर/दक्षिण/ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारिगण, जिला पंचायत/जनपद पंचायत/नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों महापौर, निगम अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन, वरिष्ठ कांग्रेसजन, मोर्चा/प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सदस्यगण, बूथ अध्यक्ष व सम्मानित कांग्रेसजनों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्री थानेश्वर पाटिला, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, राजू खान, महामंत्री हनी ग्रेवाल, उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, भोला यादव एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

“छत्तसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version