Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथ जोड़ो अभियान का किया आगाज

ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथ जोड़ो अभियान का किया आगाज

अमलीपदर : अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेंडुपदर से गुरजीभाटा से कांडेकेला से छेलडोंगरि तक गुरुवार 02/03/23 को ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथ जोड़ो अभियान का आगाज किया ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव सहित कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राहुल गांधी के संदेश दीया ।

ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने इस दौरान बताया कि वर्तमान में कांग्रेस आर्थिक संकट से गुजर रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से युवा बेरोजगार है और महंगाई आसमान छू रही है सारी संपत्ति चंद उद्योग पतियों के कब्जे में है लोगों को एक धर्म को दूसरे धर्म एक जाति को दूसरी जाति से और एक राज्य से दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने अभियान के दौरान लोगों से हाथ जोड़ो अभियान को मजबूत करने और संदेश को भाजपा की कुरीतियों से बचाने के लिए कांग्रेस के समर्थन में आने की अपील की ।

ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने अपने संबोधन में बड़ी बात करते हुए कहा कि आज भाजपा की वजह से हमारा देश नफरत का बाजार बना हुआ है इसलिए इस नफरत को खत्म करने के लिए हम राहुल गांधी के संदेश को लेकर नफरत को मिटाकर मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं श्रीमती ललिता यादव ने कहा राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली है उसे ऐतिहासिक सफलता मिली है।

ऐसे में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत हो इसको लेकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है अब यह अभियान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर तक पहुंचेगा जिसमें राहुल गांधी की चिट्ठी आमजन को सौंपी जाएगी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी लोगों से चर्चा होगी जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में जनता के हितों के लिए सत्ता पर काबिज हो सके ।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे , ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, श्री जीवन लाल यादव, गजेंद्र सिन्हा किसान कांग्रेस, पुरुषोत्तम सोम, राजेंद्र कश्यप, तरुण निषाद हेमराज यादव चेतन राम यादव वीरेंद्र कुमार ध्रुवा श्रीखंड बघेल श्री कृपा शंकर प्रधान डिंगर प्रधान बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Exit mobile version