Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सांसद को 130 फ़िट लम्बी रेल भेंट करने पहुँचे कांग्रेसी, इस्तीफ़ा दे सांसद – विनोद तिवारी

रायपुर : 13 नवंबर छत्तीसगढ़ में विगत कुछ दिनो से केन्द्र सरकार द्वारा सैकड़ों रेलों को रद्द किया गया है जिस वजह से आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध स्वरूप आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास पर 130 फ़िट लम्बी रेल भेंट कर अपना विरोध दर्ज करने पहुँचे

विनोद तिवारी ने कहा की पिछले 1 साल में 26 सौ रेल रद्द की गई है ऐसा कर केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रेल यात्रीओं के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है जब मन होता है रेलों को रद्द कर दिया जाता है जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिससे यात्रियों को किराए की गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसका अधिभार भी रेल यात्रियों को झेलना पड़ता है रेल यात्रियों के जेब में लगातार डाका डालने का काम केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है कभी स्पेशल ट्रेन चला भाड़ा बढ़ने के नाम पर कभी रेलवे प्लेटफार्म टिकिट का शुल्क बढ़ाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों का शोषण किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद तमाशबीन बन कर तमाशा देख रहे हैं जबकि केंद्र में भाजपा की ही सरकार है छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो को यहाँ की आम जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए पर ये लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं जिसका जवाब आम जनता इन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में देगी

विनोद तिवारी ने रेल रद्द होने की वजह से रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के संबंध में कहा की अगर कोई परिवार आवशक्त अनुसार अपने स्वजनो को इलाज के लिया कही बाहर ले कर जाना है तो उन्हें भारी तकलीफ़ का सामान करना पड़ता है रेल रद्द होने की स्थिति में मरीज को सड़क मार्ग से सफ़र करना पड़ रहा है जो की बहुत तकलीफ़ दायक होता है साथ ही अतिरिक्त भार भी वाहन करना पड़ता है गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को रेल रद्द होने से बहुत ज़्यादा तकलीफो का सामना करना पड़ता है कोई व्यापार व्यवसाय के संबंध में बहार जाना चाहता है कोई परिवार के साथ शादी ब्याह दर्शन या किसी अन्य कार्य हेतु रेल से यात्रा करना चाहता हो तो इस स्थिति में उसे बिकट समस्याओं से होकर गुजरा पड़ रहा है ऐसी स्थिति में भाजपा सांसदो की चुप्पी तकलीफ़ देह है

छत्तीसगढ़ जोन रेलवे को सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाला जोन है इसके उपरांत भी सुविधाओं को केंद्र द्वारा छिना जा रहा है छत्तीसगढ़ के लौह खनिज और कोयला की सप्लाई के लिए मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने जानबूझकर सवारी गाड़ी को रोका जा रहा है जोकी छत्तीसगढ़ की जनता के अन्याय है

कांग्रेस पार्टी के सांसद एवं वरिष्ठ नेताओ ने समय समय पर इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कर समस्या का समधान करने कहा है पर मोदी सरकार रेल को भी अपने उधोगपति मित्र अड़ानी अंबानी को बेचने चाहती है इसलिए लगातार ट्रेनो को रद्द कर रही है पर कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को आगे भी लड़ती रहेगी और इनके मंसूबो को पूरा नही होने देगी

आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता कटोरा तालाब स्थित छोटा मरीन ड्राइव के पास एकत्र हो 130 फ़िट लम्बी रेल को लेकर रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी के सरकारी आवास रवाना हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 9 सांसदो सहित रेल मंत्री स्मृति ईरानी एवं मोदी जी के मुखौटे लगा कर विरोध दर्ज किया साथ ही केंद्र सरकार के इस ग़ैर जिम्मेदार रवैए की खिलाफ जम कर नारे बाज़ी भी की गई रायपुर सांसद सुनील सोनी इस्तीफ़ा दो के नारे भी लगाए गए

विनोद तिवारी ने कहा की रायपुर सांसद सुनील सोनी इस मामले में पहल कर समस्या का समधान करे अथवा अपना इस्तीफ़ा रायपुर लोकसभा की जनता के सामने देवे साथ ही विनोद तिवारी ने ये चेतावनी भी दी है की अगर सांसद श्री सुनील सोनी द्वारा इस समस्या पर सार्थक पहल कर समस्या दूर नही की जाती है तो जल्द उनका घेराव कर किया जावेगा

आज के इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शेख फरीद,समीर चौहान,रूबल मेहता, बिज्जू बंजारे,राम चक्रधारी,चंदन विश्वास,शेख वहाज,विकास तिवारी,सागर बाघमारे,अपराजित तिवारी, शाहिद अली,राजेश टंडन,संजू साहू,मोनू शर्मा,कुणाल रोहिल्ला,अभिजीत नंदा,विमल वर्मा,मुकेश यादव,लक्की तरार,अमित पांडे, बिज्जु यादव,श्रीनिवास पांडे,विनोद गुप्ता,अश्वनी ध्रुव,लल्ला यादव,सागरदास मानिकपुरी,अर्जुन विभार, आदि साथी उपस्थित रहे

 

Exit mobile version