Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कांग्रेस नेता को हत्या की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड जब्त

बिलासपुर : बिलासपुर जिला अंतर्गत सीपत थाना क्षेत्र में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग होने वाले मोबाइल और सिम कार्ड को जब्त किया गया है।पुलिस ने बताया की मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीपत गांव के निवासी राजेंद्र कुमार को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गाली-गलौज कर जान से मारने और परिवार वालों को एक्सीडेंट कर खत्म कर देने की धमकी दिया था। प्रार्थी राजेन्द्र ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद (HELP) ली। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उस नंबर का कॉल डिटेल निकलवाया गया।  आपको बता दे की सिम का नंबर ( 8234036958 ) के मोबाइल धारक सीपत निवासी अभिषेक सूर्यवंशी से पुछताछ किया गया तब उसने बताया की उसका सिम 4 से 5 दिन पहले गुम हो गया था।

जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी सीपत निवासी शुभम रात्रे (24 वर्ष) को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पुछताछ पर उसने बताया की चार-पांच दिन पहले अपने घर के सामने रोड पर जा रहा था तब सिम रोड पर पड़ा हुआ पाना बताया जिसे वह रख लिया था। जिसके बाद सिम उसके नाम पर नहीं होने से अपना पहचान छिपाते हुए प्रार्थी को मोबाइल से फोन कर धमकी देने की बात स्वीकार की पुलिस ने आरोपी से सिम व मोबाइल जप्त कर लिया है।

Exit mobile version