Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कांग्रेस नेता और IPS में झूमाझटकी.. विवाद इतना बढ़ गया की बवाल में तब्दील हो गया.. देखिए वीडियो

जगदलपुर :  बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर के कोतवाली थाने में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जगदलपुर CSP विकास कुमार और कांग्रेस नेता सुशील मौर्य का विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते बवाल में तब्दील हो गया। बता दे की इस पूरे मामले में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता SP कार्यालय पहुंचे। फिर एसपी के साथ बैठक की और शिकायत भी की।



बताया जा रहा है की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। और थाने के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा। पता किया जाएगा की आखिर गलती किसकी है, सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से जांच की जाएगी। जांच के बाद जिसकी भी गलती पाई जाएगी उस पर कार्रवाई होगी।



आपको बता दे की इस मामले की जांच के लिए ASP निवेदिता पॉल को कमान सौंपा गया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से ही मारपीट का बयान निकल कर आया है। अब तक सीएसपी के साथ हुए विवाद में सीएसपी के तरफ से कोई भी तथ्य सामने नहीं रखा गया। जिसको देखते हुए इस पूरे मामले की जांच के लिए एक नई टीम बनाई गई। जो 3 दिनों में इसकी जांच कर एसपी के समकक्ष रिपोर्ट सौंपेंगी।

Exit mobile version