Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गरीबों के नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही भाजपा दे रही पक्का मकान – शिव वर्मा

* गरीबों के नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही भाजपा दे रही पक्का मकान – शिव वर्मा…
* कहा – धरना-प्रदर्शन से नहीं मिलेगा समाधान…

राजनांदगांव : नगर निगम के वरिष्ठ भाजपा पार्षद शिव वर्मा ने लखोली अटल आवास में लगभग 200 परिवारों को बेघर किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है जबकि कांग्रेस गरीबों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रही है।

श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व महापौर ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को व्यवस्थित करने के बजाय उसे मकान पर लॉटरी के माध्यम से जारी कर दिया। जबकि उन मकानों में पहले से लोग काबिज थे उसका समाधान करने के बजाय लॉटरी में प्राप्त परिवार मकान के लिए भटक रहे हैं।

वहीं कांग्रेस का एक गुट द्वारा लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित मकानों में पहले से लोग काबिज थे लेकिन उस समय किसी ने मकान खाली कराने या उचित समाधान निकालने की चिंता नहीं की। आज कांग्रेस का एक गुट उन ही लोगों का नेतृत्व कर रहा है सिर्फ अपनी राजनीतिक चमक बढ़ाने के लिए।

उन्होंने कहा कि देश में गरीबों के लिए पक्का घर बनाने की पहल सबसे पहले भाजपा की सरकार ने की। खाली पड़ी भूमि पर पैसा देकर, झोपड़ियों को व्यवस्थित कर, किरायेदारों को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना भाजपा के शासन में ही संभव हुआ।

पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए वर्मा ने कहा कि उस समय कई झुग्गी-झोपड़ी निवासियों को आवास और अधिकार पत्र दिए गए लेकिन बीते पाँच साल में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को ठप कर दिया जिसका परिणाम आज धरना-प्रदर्शन के रूप में सामने है।

श्री वर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण उस क्षेत्र में एक महिला की जलकर दर्दनाक मौत भी हुई पर कांग्रेस ने तब भी कोई कदम नहीं उठाया। अभी मौजूदा भाजपा महापौर लगातार गरीबों के हित में काम कर रहे हैं।

लखोली अटल आवास में जो लोग 5 साल से रह रहे हैं वे कांग्रेस काल में अधिकार पत्र से वंचित रहे लेकिन अब कांग्रेस उसी मुद्दे पर झूठी सहानुभूति दिखाकर धरना-प्रदर्शन करवा रही है। भाजपा हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है जबकि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है। धरना-प्रदर्शन से समस्या का समाधान नहीं होगा।

Exit mobile version