Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सर्किट हाऊस में छ.ग. कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार पर किया गया बैठक

सर्किट हाऊस में छ.ग. कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार पर किया गया बैठक

गरियाबंद : सर्किट हाऊस गरियाबंद मे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन राजीव सिन्हा की अनुशंसा पर प्रदेश के महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार विभाग निर्मल अवस्थी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा गरियाबंद जिले में भी सूचना का अधिकार विभाग छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से एक आवश्यक बैठक।

गरियाबंद सर्किट हाउस पहुंचे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग के द्वारा गरियाबंद जिले में समिति के गठन पर विचार विमर्श हेतु एक आवश्यक बैठक गरियाबंद जिले के सर्किट हाउस में रखी गई इस अवसर पर गरियाबंद के पांचों ब्लाक गरियाबंद छुरा देवभोग फिगेंश्वर मैनपुर के उत्साहित और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सलाह मशविरा कर विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रदेेश महामंत्री निर्मल कुमार अवस्थी द्रारा गरियाबंद जिलाध्यक्ष रविन्द्र मरकाम गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव मैनपुर ब्लाक अध्यक्ष इंद्रलाल सोनवानी देवभोग ब्लाक अध्यक्ष बिदुर बघेल एवं जिला सदस्य तिहार सिह मरकाम सदाराम प्रधान की नियुक्ति की है। अवस्थी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमारी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने गांव गरीब मजदूर किसान की सरकार है हर क्षेत्र मे सरकार अच्छा काम कर रही है ।

छत्तीसगढ़ की अस्मिता विधा परंपरा कला साहित्य और भाषा को आगे बढ़ाया है। धान खरीदी का उचित मूल्य सरल सहज व्यवस्था कर किसान भाईयों को सुविधा दे रही है। वन भूमि का पट्टा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सुविधा एवं वन वासियों को वनोपज का एम एस पी मूल्य का निर्धारण कर आय में बढ़ोतरी की है। आत्मा नंद स्कूलों के माध्यम से निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा गांव में भी प्रारंभ किया गोबर व गोमूत्र की खरीद से छोटे तपके लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु नीति बनाई है।

हम सब को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना कर्तव्य है और 2023 मे फिर से कांग्रेस की भूपेश बघेल को सरकार बनाने का पूरा भरोसा दिया और कहा कि आप सब कार्यकर्ताओं को पुनः मेहनत करनी है इस कारण गरियाबंद जिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग का गठन कर हर क्षेत्र में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता व मानकता पर ध्यान देना होगा और आम जनता की सेवा करना होगा।

इस अवसर पर संजय कुलदीप पार्षद वार्ड नं 8 नगर पालिका परिषद गरियाबंद देवा मरकाम युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधानसभा सभा महासचिव एव वैद्य राज संघ जिला सचिव एव मंगधा यादव समाज जिला सहसचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थित रही । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से चंदन नागेश रितेश नेताम सुमेेर कपिल रुपेश नेताम अशोक नेताम तीजू राम नेताम तुषार राजा विकास विराज एव बड़ी संख्या स्थानीय युवाओं की उपस्थित रहे ।

Exit mobile version