(संतोष देवांगन) राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में अध्ययन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक यूनिसेफ युवोदय स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर को 23 सितम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अध्यक्षता राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, सचिव उच्च शिक्षा विभाग प्रसन्ना आर एवं अन्य अधिकारियों के हाथों विनोद कुमार टेम्बुकर को राज्य स्तरीय रासेयो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया गया था ।
उनकी उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए राजनांदगांव जिला के कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा बधाई दिया गया, इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दिया गया ।