Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, जनचौपाल में मिले 21 आवेदन

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला प्रमुख सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद

गरियाबंद : जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 21 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

जनचौपाल में ग्राम सुपेबेड़ा के राहुल कुमार ने अनुकम्पा नियुक्ति व संध्या क्षेत्रपाल ने राहत पेंशन देने, ग्राम बोरिद के जीवनराम भुंजिया ने आठवीं की मूलप्रति अंकसूची गुम हो जाने के कारण द्वितीय प्रति प्रदान करने, ग्राम कुम्ही (राजिम) के लोगों ने 2021 में मेला महोत्सव राजिम में किये गए कार्य की राशि दिलाने, ग्राम तेतलखुटी के दुवारु राम सोनवानी ने राशन कार्ड अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरण कर राशन से वंचित करने व प्रताड़ित करने

ग्राम मुंगझर के गोवर्धन यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने, ग्राम बकली के निर्मल बंजारे ने इंदिरा आवास योजना के तहत रुके राशि भुगतान कराने, ग्राम सिर्रीखुर्द के गौठान समिति के अध्यक्ष श्री परदेशी राम निषाद ने गोबर विक्रेताओं को राशि दिलाने, ग्राम कोकड़ी के हीना ध्रुव ने जीविकोपार्जन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version